Header Ads Widget

मिहींपुरवा बहराइच ट्रैक्टर ट्राली से 11 वर्ष मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत


रिपोर्ट/ अरुण कुमार सिंह मिहींपुरवा/ बहराइच

गोपिया मिहिपुरवा/ बहराइच

थाना मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोपिया के निवासी बरसाती लाल सोनी की लाडली पुत्री मधु सोनी अपने घर से साइकिल से लगभग दो किलोमीटर दूरी जरही गांव में अपने मां के घर जा रही थी। गोपियां और जरही नहर पुल के पास ट्रैक्टर वाले ने मधु सोनी ऊपर चढ़ा दिया मधु सोनी की मौके पर मौत हो गई उम्र लगभग 11 वर्ष बताई जा रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। मधु सोनी लाडली परी की मौत की खबर सुनते ही घर परिवार में खलबली मच गई। राहगीरों ने थाना मोतीपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस सूचना पाते हैं घटनास्थल पर पहुंच गई। मधु सोनी की शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Post a Comment

0 Comments