Header Ads Widget

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर मिहींपुरवा मोतीपुर तहसील,के सभी पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन




पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर मिहींपुरवा मोतीपुर तहसील,के सभी पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन


पत्रकार एकता जिंदाबाद, हत्यारों को फांसी दो के लगाते रहे नारे

अभियुक्तों को फांसी की सजा और पीड़ित परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग

बहराइच (मिहींपुरवा)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार श्री राघवेन्द्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध ने पूरे पत्रकार समाज को झकझोर दिया है। पत्रकारों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया और मंगलवार को निर्धारित समय पर तहसील मिहींपुरवा पहुंचकर एकजुटता दिखाते हुए दिवंगत साथी पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। आक्रोशित पत्रकारों ने संयुक्त पत्रकार मिहींपुरवा तहसील के नेतृत्व मेंं सामूहिक रूप से , राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी पांडे को सौंपा है।
पत्रकारों ने मंगलवार को तहसील मिहींपुरवा में एकत्र होकर पत्रकार एकता जिंदाबाद, हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए इस दुखद घटना के विरोध संयुक पत्रकार संघ मिहींपुरवा के नेतृत्व मेंं सामूहिक रूप से राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वहीं पत्रकारों व अन्य सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो प्रदेश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के साथ ही पत्रकारों ने पत्रकारिता को सुरक्षित और स्वतंत्र बनाए रखने के लिए सरकार से सख्त कानूनों की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रईस खान, अवधेश चंद्रमौली, रामध्यान कुशवाहा, मदन पोरवाल, हरगोविंद पांडे, मनोज तिवारी, अनिल कुमार मौर्य, रामनिवास गुप्ता आलोक गुप्ता सुराज शुक्ल सतेंद्र श्रीवास्तव साकेत वर्मा, अजीत मौर्य, रामादल यादव, भानु प्रताप जायसवाल, सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रामनिवास गुप्ता मिहींपुरवा बहराइच

Post a Comment

0 Comments