Header Ads Widget

शान्ति व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहे डीएम व एसपी



रिपोर्ट जे पी गोस्वामी 

 
बहराइच । रमज़ान माह के अन्तिम शुक्रवार को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा सुरक्षा बल के साथ नगर क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहे। डीएम व एसपी ने कलेक्ट्रेट से पीपल चौराहा, घंटाघर, छावनी चौराहा होते हुए दरगाह, बक्शीपुरा, सलारगंज गुल्लाबीर मंदिर, बशीरगंज, चांदपुर, मूंगफली मंडी, लालेश्वर मंदिर काजीपुरा, गुदड़ी, रोड़वेज़, तिकोनी बाग, नानपारा बाईपास, नाज़िरपुरा, झिंगहाघाट, केवानागंज सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।

Post a Comment

0 Comments