Header Ads Widget

मोहल्ला जोशियापुरा शदर बहराइच में आटो रिक्शा व‌ ठेला एवं कुआं सड़ रही गंदगी के चलते जन मानस रास्ते में निकलने व दुर्गंध से हो रही परेशानी

 
रिपोर्ट - अजय कुमार पाठक 
*एंकर*मोहल्ला जोशियापुरा शदर बहराइच में रोड पर आटो रिक्शा खड़ा कर अवरोधित कर रहे हैं रास्ते व सामने गली में ठेला खड़ा कर देते हैं और टूटे बाबा शिव हनुमान मंदिर के पास हमेशा के लिए विवाहित कुआं में भरा कूड़ा व कबाड़ का रिक्शा एवं आटो रिक्शा व सामने गली में ठेला खड़ा कर रास्ता कर रहे हैं बाधित व गंदगी के चलते आये दिन नई नई बिमारियों का मोहल्ला वासियों करना पड़ रहा है सामना काई बार रिपोर्ट चलने बाद भी नगर पालिका परिषद के अधिकारी बन रहे हैं अनजान जबकि मंदिर पर गणेश जी की प्रतिमा भी स्थापित किया गया है महा काल के लाल के नाम से फिर भी ऐसे कुछ भ्रष्ट सभासद व अधिकारियों के चलते हो रहे हैं मनबढ़ किसी भी तरह से मन बड़ लोगों को नही हो रहा भय उत्तर प्रदेश सरकार मा0 योगी आदित्यनाथ आदेशों का खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर नगरपालिका के आला अधिकारी तक बन रहे अनजान नही दे रहा है कोई भी अधिकारी ध्यान देखना यह की रिपोर्ट चलने बाद अधिकारी क्या करते हैं

Post a Comment

0 Comments