Header Ads Widget

तालाब में नहाते समय किशोर की डूबकर मौत, गांव में छाया मातम

रिपोर्ट नवल किशोर मिश्रा 

विशेश्वरगंज/बहराइच। थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज के चौकी धनुही अंतर्गत ग्राम पंचायत ललित नगर में सोमवार को उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया, जब 14 वर्षीय किशोर तालाब में नहाने गया और गहरे पानी में डूब गया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक राहुल गौतम पुत्र रमेश गौतम अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने राहुल को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

Post a Comment

0 Comments