Header Ads Widget

विश्वामित्र धाम में विसुही नदी हुई प्रदूषित, श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट

संवाददाता जे पी गोस्वामी 
बहराइच 

बहराइच: बहराइच जिले के विशेश्वरगंज विकास खंड के तहत ककरा मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत में स्थित विश्वामित्र धाम की पवित्र विसुही नदी में देर रात करीब 10 बजे शौचालय के टैंकों का गंदा पानी उड़ेला गया। इस घटना से नदी का निर्मल जल बुरी तरह प्रदूषित हो गया है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात पहुँचा है।
​नदी का यह जल पास के सिद्धनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए इस्तेमाल होता है, और यहाँ हर साल गणेश और दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है। नदी में गंदगी मिलने से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।
​यह प्रदूषण केवल धार्मिक आस्था को ही नहीं, बल्कि नदी के जल का उपयोग करने वाले पशुओं और जलीय जीव-जंतुओं के जीवन को भी खतरे में डाल रहा है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने सरकार के नदी स्वच्छता अभियान पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments