* जनपद बलरामपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भ्रष्टाचार का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है नाम।*
*ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर बिना किसी पारदर्शिता के मदरसे में की गई है दो नियुक्तियां।*
*जनपद बलरामपुर के मदरसा अरबिया फैजुल उलूम पिपरी पोस्ट बंघुसरी का है जहां पर एक लिपिक और एक सहायक अध्यापक की नियुक्ति बिना किसी पारदर्शिता के की गई है।*
*मदरसा समिति के प्रधानाचार्य सहित अन्य लोगों का कहना है कि मदरसे के प्रबंधक ने अपनी मनमानी से दोनों नियुक्तियां की हैं।*
*इस नियुक्ति की प्रक्रिया की जानकारी न तो प्रधानाचार्य को है और न ही विद्यालय समिति के अन्य सदस्यों तथा अध्यापकों को है।*
*प्रधानाचार्य सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह दोनों नियुक्तियां चोरी-छुपे,षड्यंत्र तथा बिना पारदर्शिता के की गई है ।*
*इस नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में जब प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया।*
*जब इस नियुक्ति के संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया की नियुक्ति की जानकारी मुझे है किंतु इसकी सारी प्रक्रिया विद्यालय समिति द्वारा की जाती है अगर कुछ अनियमित पाई जाती है तो जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।*
0 Comments