Header Ads Widget

पहुंचकट्टा में हुआ ऐतिहासिक पहल,आदर्श बाल रामलीला समिति पहुंचकट्टा का हुआ पुनर्गठन


ब्यूरो चीफ 
राजकुमार मौर्य बहराइच 


पहुंच कट्टा से संवाददाता
धर्म और संस्कृति की अमिट परंपरा को संजोते हुए आदर्श बाल रामलीला समिति पहुँच कट्टा का पुनर्गठन धूमधाम से किया गया। कई वर्षों से विकास मंच पहुँच कट्टा के बैनर तले हो रहे रामलीला मंचन को अब समिति की पुरानी संरचना के अनुरूप पुनः बहाल कर दिया गया है।

समिति की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है –
अध्यक्ष डॉ. विकास द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ. मनीष द्विवेदी, प्रबंधक अमनीष कुमार द्विवेदी, उप प्रबंधक जगदम्बा प्रसाद (गुड्डू बाबा), कोषाध्यक्ष शिवशंकर द्विवेदी, उप कोषाध्यक्ष कमल कुमार द्विवेदी, मंत्री राजेश द्विवेदी, उप मंत्री अजीत कुमार पाण्डेय तथा सह मंत्री नीलकमल शुक्ल।

संरक्षक मंडल 
महेंद्र कुमार पांडेय (दीपू) श्री बालाजी फीलिंग स्टेशन पहुंचकट्टा, में बद्री विशाल द्विवेदी, कैलाश नाथ गिरि, अनिल कुमार द्विवेदी, शारदा राम पांडेय, बाबूराम विश्वकर्मा, धनीराम विश्वकर्मा, रामभवन गोस्वामी, जगदीश गोस्वामी, जगन्नाथ गोस्वामी, सूबेदार गोस्वामी, हवलदार द्विवेदी, महेश दत्त पांडेय, सुखराम यादव, व्यास श्री तहसीलदार द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल किए गए हैं।

मंच प्रबंधन की जिम्मेदारी राजेश गोस्वामी (पल्लू बाबा) और विक्रम पांडेय (इलेक्ट्रीशियन) को सौंपी गई है। वहीं, व्यवस्थापक संतोष पांडेय (घुल्लुर पांडेय) व सह व्यवस्थापक महेश कुमार गोस्वामी होंगे। कलाकार अध्यक्ष की भूमिका सर्वेश कुमार गिरि निभाएँगे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की रामलीला को और भी भव्य एवं आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन को लेकर क्षेत्रीय लोगों में उत्साह का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments