Header Ads Widget

कृष्ण मोहन शुक्ला राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित, बहराइच का गौरव बढ़ाया


रिपोर्ट जे पी गोस्वामी 

बहराइच। विकासखंड विशेश्वरगंज के ग्राम सेमरोना निवासी शिक्षक कृष्ण मोहन शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार मिला है।

लखनऊ के लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे।

पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र, शाल और मां सरस्वती की प्रतिमा दी गई। सम्मान पाकर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का आभार जताया और कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।

श्री शुक्ला लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेल, संस्कार और सामाजिक मूल्यों पर भी ध्यान देते रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उनके प्रयास लगातार सराहे जाते रहे हैं।

उनकी यह सफलता न सिर्फ विद्यालय और ग्राम सभा, बल्कि पूरे बहराइच जिले का मान बढ़ाने वाली है।

Post a Comment

0 Comments