Header Ads Widget

आज दिनांक 24.04.2022 को आईशा खान पत्नी तारिक खान नि0 बंकेपुर थाना धोमौर जिला सुल्तानपुर का लाल रंग बैग ट्रेन नं0 22183 साकेत एक्सप्रेस के कोच संख्या S2 से यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन




आज दिनांक 24.04.2022 को आईशा खान पत्नी तारिक खान नि0 बंकेपुर थाना धोमौर जिला सुल्तानपुर का लाल रंग बैग ट्रेन नं0 22183 साकेत एक्सप्रेस के कोच संख्या S2 से यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर पर उतरने के दौरान छूट गया था जिसकी सूचना यात्री/कालर ने जीआरपी सुल्तानपुर को दिया था । जीआरपी सुल्तानपुर द्वारा जरिये दूरभाष प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार तिवारी जीआरपी फैजाबाद को सूचना दिया गया । सूचना पाकर प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार तिवारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त सूचना को थाना कार्यालय में मौजूद का0 पवन कुमार वत्स द्वारा तत्परता से ट्रेन साकेत एक्स में लगे स्कोर्ट कर्मियों व थाना हाजा पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर लगे हे0का0 मुकेश कुमार सिंह व हे0का0 अश्वनी कुमार सिंह को बैग ढूढने/ सूचना अटेण्ड करने हेतु बताया गया था कि ट्रेन साकेत एक्स के रेलवे स्टेशन अयोध्या कैन्ट आने पर स्कोर्ट कर्मियों व प्लेटफार्म ड्यूटी पर उक्त कर्मचारीगण द्वारा एक अदद लाल रंग का बैग मय ताला लगा हुआ बरामद किया गया तथा कालर को सूचना दिया गया कि आपका बैग मिल गया उक्त सूचना पर कालर आईशा खान पत्नी तारिक खान नि0 बंकेपुर थाना धोमौर जिला सुल्तानपुर मय हमराह ससुर मेंहदी हसन के थाना फैजाबाद पर उपस्थित आयी तथा अपना बैग का ताला खोलकर देखा तो बैग में सोने का हार, कान का झुमका, सोने की अंगूठी, पायल चांदी का और पासपोर्ट व कपड़ा सुरक्षित पाया जिसे सुपुर्द कर रूखसत किया गया आगन्तुका मय हमराह व जनता/ प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रीगण द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

प्रभारी
मीडिया सेल
अनुभाग लखनऊ।

Post a Comment

0 Comments