कर्नलगंज, गोण्डा । क्षेत्र के कर्नलगंज वाया परसपुर नबाबगंज मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे पर गुरुवार को सड़क पार कर रहे एक युवक को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया,जिसमें बाइक सवार व राहगीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा कर्नलगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां हालात नाजुक होने के चलते गंभीर रूप से चोटहिल राहगीर को बेहतर इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम करूवा गोनई पुरवा निवासी बसन्त लाल पुत्र रामनेग उम्र करीब 40 वर्ष बाबागंज चौराहे पर पैदल जा रहे थे, इसी दौरान सड़क पर जा रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये तथा दुर्घटना में बाइक सवार को भी चोटें आयीं। बताया जाता है कि बसंतलाल का लखनऊ स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे इलाज हो रहा है।
0 Comments