*जनपद बहराइच से जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट: मो० 9918021579*
जनपद बहराइच थाना रिसिया बहराइच से गोदनी बसाही जा रहे थे साम 7:30 व 8:00 का मामला गाड़ी काफी स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर गोदनी में लगे पारस टियमटी सरिया मिल में काम करने वाले मजदुर को मारी ठोकर जिससे मजदुर कि हालत गम्भीर बताया जा रहा है और बाईक ᴜᴩ32 ᴅᴀ 0661पर बैठे दोनों व्यक्ति कि भी हालत गम्भीर मौके पर रिसिया थाना प्रभारी और रिसिया थाना के आला अधिकारी महजूद रहे रिसिया थाना प्रभारी के द्वारा बहराइच जिला हॉस्पिटल भेजवाया गया
0 Comments