खास रिपोर्ट मोहित मौर्या जिला बहराइच
जनपद बहराइच ब्लॉक चित्तौरा से बड़ी खबर सामने आ रही है_ ग्राम प्रधान बन रहे क्यों अपनी जिम्मेदारी से अनजान
पोस्ट बनियाहारी तुलसीदासपुरवा में बना समुदायिक शौचालय जोकि आम जनता को शौचालय जाने में काफी कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है ग्राम प्रधान राम नरेश यादव जी जो कि हमारे संवाददाता मोहित कुमार मौर्य ने फोन पर सम्पर्क करने कि कोशिश कि लेकिन प्रधान जी कोई जवाब नहीं दिया ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद कोई भी साफ सफाई का देखभाल नहीं करने आए हैं दिवारो में दरार आने लगा है शौचालय में लगा सामान सब टूट चुका है शौचालय में जाने का किसी भी व्यक्ति कि हिम्मत नहीं पड़ती है ऐसे में ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर ग्राम प्रधान की लापरवाही से बीमारी फैलने का खतरा बना ग्रामीण ने बताया कि समुदायिक शौचालय का निर्माण बहुत घटिया सामान का उपयोग किया गया है योगी बाबा के सरकार के मंसा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं ग्राम प्रधान राम नरेश यादव जी जोकि प्रधान जी के पास कोई भी व्यक्ति अपनी बात बताता है उसे तुरंत इंकार कर देते हैं यही नहीं योगी सरकार में राम नरेश प्रधान जी सरकारी पैसों का दुरुपयोग करते चले आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी प्रधान जी के ऐसे कार्य पर क्यों नहीं एक्सन ले रहे हैं अब यह देखना होगा कि योगी बाबा के सरकार में लापरवाही बरतने वाले प्रधान व अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है
0 Comments