*दिनेश कुमार मंडल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल*
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के क्षेत्र हुजूरपुर में गौकशी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा सूबे के मुख्यमंत्री योगी जहां गौकशी को लेकर इतना सख्त हैं वही बहराइच में शासन प्रशाशन इस कारोबार में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ग्रामीणों का कहना है की विधयक प्रधान से भी शिकायत होने पर कोई सुनवाई नहीं सूत्रों की माने तो सभी लोग पैसा खाकर इस कारोबार को हवा दे रहे हैं,
आपको बता दे कि यह पूरा मामला बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर के ग्राम पंचायत कटका मरौठा झपाटपुर का है,,
0 Comments