Header Ads Widget

विवाहित बेटी की मौत मां ने लगाया ससुराल वालों पे दहेज हत्या का उत्तर प्रदेश*


जिला बहराइच के थाना हुजूरपुर ग्राम शिवरहा के पठाननपुरवा का मामला

पीड़िता गुड़िया बेगम पत्नी मेराज खां निवासनी ग्राम पंचायत ज्ञानापुर शेखनपुरवा ने  लगाया  दामाद जर्रार खां एवं उनके परिवार पर दहेज हत्या का आरोप

पीड़िता की बेटी मोसना उम्र करीब 22 वर्ष की 13 महिने पूर्व जर्रार खां पुत्र इसरार खा निवासी पठाननपुरवा के साथ हुई थी शादी

पीड़िता की बेटी मोसना की ससुराल में नौ मई को शाम करीब नौ बजे हुई थी मौत

पीड़िता सहित गांव वालों का कहना है कि बेटी मोसना की ससुराल वालों ने किया है निर्मम हत्या और मृतका मोसना के माता-पिता के गैर मौजूदगी में कर दिया गया दाह-संस्कार

घटना के समय मृतका के पिता दिल्ली में करते थे मजदूरी का काम और माता गुड़िया बेगम अपने रिश्तेदारी जरवल को गई थी घटना के समय नहीं थे घर में पीड़ित परिवार

मृतका के माता-पिता के घर पहुंचने के पूर्व ही हो गया था मृतका विवाहित बेटी का दाह-संस्कार

पीड़िता के गांव वालों के कहने पर नहीं माने मृतका के ससुराल वाले लोग 
और कर दिया बाजबरन दाह-संस्कार

पीड़िता गुड़िया बेगम ने जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष महोदय से लगाई न्याय की गुहार

न्याय न मिलने पर पीड़िता ने महिला थाना बहराइच में कि थी शिकायत फिर भी नहीं हुई कार्रवाई तो खटखटाया सिविल न्यायालय का दरवाजा

जब पत्रकार/ मिडिया वालों ने मृतका के ससुराल वालों से की पूछताछ 

तो ससुराल वालों ने बताया कि बहू मोसना की हुई है हाड़ अटैक से मौत

लेकिन यहां बड़ी खबर यह है कि जब लडक़ी की हाड़ अटैक से हुई है मौत तो माईके मे क्यों नही दी सूचना, 
अब देखते हैं क्या खबर प्रकाशित होने के उपरान्त पीड़िता को क्या मिलेगा शासन प्रशासन के द्वारा न्याय

खबर कबरेज कर्ता दीप नरायन सिंह मंडल ब्यूरो के साथ कैमरामैन दिनेश कुमार की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments