Header Ads Widget

बलरामपुरके अंतर्गत तुलसीपुर स्थित देवीपाटन के पावन पवित्र स्थल पर चल रहेश्रीमद्भभागवत महापुराण के पावन कथा के चौथे दिवस कथा व्यास

जनपद बलरामपुरके अंतर्गत तुलसीपुर स्थित देवीपाटन के पावन पवित्र स्थल पर चल रहेश्रीमद्भभागवत महापुराण के पावन कथा के चौथे दिवस कथा व्यास पंडित संत कुमार पांडे उर्फ त्यागी जी महाराज ने भगवान श्री राम जी के जन्म उत्सव की कथा श्रोता गणों को श्रवण कराया भयप्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी की चौपाई सुनते ही मौजूद श्रोता गण मंत्रमुग्ध होकर फूल की वर्षा किया इस दौरान कथा व्यास त्यागी जी महाराज ने कहा कि पृथ्वी पर असुरों का जब भी बोलबाला हुआ तो भगवान ने अवतार लेकर असुरों का विनाश किया और धर्म की रक्षा की। कथा आयोजक डिप्टी रेंजर रामसमुझ तिवारी वाह उनकी धर्मपत्नीश्रीमती उमावती तिवारीने बताया कि लगातार नौ दिनों तक चलने वाले अमृत रूपी कथा का समापन 11 जून दिन शनिवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा इस दौरान सोम तिवारी सुमन तिवारी सरोज तिवारीबलराम तिवारी घनश्याम तिवारी जितेंद्र तिवारी शशी किरण  तिवारी गुड़िया तिवारी दीपक तिवारी आदर्श तिवारी नवनीत तिवारीपंडित जय मंगल दास जी महाराज पंडित विष्णु पांडे भगवती प्रसाद सहित क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments