Header Ads Widget

हाशिम पारा प्रखंड उतरौला बलरामपुर में श्रीमान श्री अरुण चंद्र तिवारी जी के यहां साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।


ब्यूरो रिपोर्ट :  श्रवण कुमार मौर्या

स्लग,,, हाशिम पारा प्रखंड उतरौला बलरामपुर में श्रीमान श्री अरुण चंद्र तिवारी जी के यहां साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।

 
एंकर,,, हाशिम पारा प्रखंड उतरौला बलरामपुर में श्रीमान श्री अरुण चंद्र तिवारी जी के यहां साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है इस आयोजन के षष्टम दिवस में श्रीमद् भागवत कथा में पहले गोपियों के साथ बेनू गान के कथा हुई उसके बाद 
गोपियों के  साथ महारास  के कथा हुई और फिर उद्धव जी के द्वारा गोपियों के चरण रज के महिमा के कथा हुई जो गोपियों के चरण रज से भगवान के शारीरिक कष्ट दूर हुए
 उसके पश्चात जरासंध से लड़ाई हुआ उसके पश्चात द्वारका पूरी के कथा हुई उसके बाद कृष्ण  रुक्मिणी विवाह के कथा हुई इत्यादि  अमृत रूपी श्रीमद्भागवत के कथा श्रवण करने का रसपान करने का 
 सौभाग्य प्राप्त हुआ अपने पोता पोती के साथ में इसलिए 
श्रीमद् भागवत भगवान को मैं कोटि-कोटि नमन करता हुं 
तथा अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा के रसपान कराने वाले
 व्यास जी को कोटि-कोटि नमन करता हूं 
साथ ही श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कराने वाले 
श्रीमान श्री अरुण चंद्र तिवारी जी को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं
श्रीमद् भागवत कथा के असीम महिमा है यह अटल सत्य है
 क्योंकि श्रीमद् भागवत भगवान की कृपा से आज से 15 साल पहले ही 5 साल में पांच बार श्रीमद् भागवत कथा पारायण पाठ अपने ही घर में हमें सुनने के श्रवण करने की रसपान करने के श्रीमद् भागवत भगवान की कृपा से हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है तथा श्रीमद् भागवत भगवान से प्रार्थना है कि आदरणीय सभी व्यक्तियों को अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने की  रसपान करने के सौभाग्य प्राप्त हो
 इसी के साथ
 सभी मित्र बंधु माताओं बहनों को भागवत भगवान की जय 
जय श्री राधे राधे कृष्णा 
एक
 सेवक 
पं बलराम उपाध्याय
🌹🌹🙏🙏🌹🌹

Post a Comment

0 Comments