Header Ads Widget

प्रधानमंत्री अन्न योजना तहत वितरित किए खाद्यान्न पर खुश हुए लाभार्थी*


हिंदुस्तान 24 न्यूज बहराइच*
*रेप्पोर्ट मो इरफान*

*प्रधानमंत्री अन्न योजना तहत वितरित किए खाद्यान्न पर खुश हुए लाभार्थी*

जिला बहराइच के ब्लाक जरवल के ग्राम पंचायत अन्भापुर के कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों और शर्तों पर नियमित रूप से प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत वितरित किए जा रहे खाद्यान्न समाग्री को लेकर खाद्यान्न लाभार्थी खुशहाल नजर आ रहे हैं खाद्यान्न में वितरण प्रणाली के तहत सभी खाद्यान्न लाभार्थी को समय-समय से खाद्यान्न समाग्री वितरण किये जाते हैं और बड़े सम्मान के साथ लाभार्थियों को गेहूं चावल चना दाल नमक रिफाइंड तेल का वितरण किया जाता है जिससे खाद्यान्न लाभार्थी काफी प्रसन्न है निशुल्क खाद्यान्न समाग्री वितरण को लेकर खाद्यान्न लाभार्थी वर्तमान सरकार से काफी प्रसन्न है गरीबों को भोजन तथा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के प्राप्त लाभ से कई ऐसी बड़ी समस्या से लोग छुटकारा पा चुके हैं महीने में समयानुसार लोगों को खाद्यान्न एवं नियमित रूप में किसान पेंशन मिलने से लोगों को आज की दशा में कम संकटे झेलने पड़ते हैं और वर्तमान सरकार ने गरीब कमजोर लोगों को कई ऐसी योजनाओं से लाभान्वित किया है जिससे उनके परिवार एवं परिवार का जीविका सुख-चैन से संचालित होता रहे

Post a Comment

0 Comments