Header Ads Widget

महंगाई डायन खाय जात है सपाईयों ने कन्नौज कलेक्ट्रेट में किया अनोखे अन्दाज में


महंगाई डायन खाय जात है सपाईयों ने कन्नौज कलेक्ट्रेट में किया अनोखे अन्दाज में 
कन्नौज :महंगाई को लेकर सपा का हल्ला बोल, गैस,डीजल ,पेट्रोल, आटा ,चावल, आदि पर जीएसटी और दिन पर दिन बढते महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन,डीएम कार्यालय पहुंचकर महंगाई के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सपा नेता नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध प्रदर्शन
आज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक नवाब सिंह यादव की अगुआई में महंगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति से संबन्धी ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को सौपा इस मौके पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बोलोरो गाड़ी  को रस्सी से खीचते हुए केंद्र सरकार पर महंगाई फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा आज से पहले 2014 में जो सिलेंडर 410 रुपये में मिलता था वो अब 1080 रुपये का मिल रहा है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है युवा बेरोजगार घूम रहा है रही बची कसर खाने के सामान दूध दही आटा चावल पर जीएसटी लगाकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया इससे गरीब और निम्नवर्गीय लोगो के खाने के लाले  हो गए है इसलिये महामहिम जी से अनुरोध है कि गरीबो और निम्नवर्गीय लोगो का ध्यान रखते हुये लगी हुई जीएसटी को तुरन्त वापस लिया जाए जिससे आम गरीबो को राहत पहुँच सके इस मौके पर इंद्रेश यादव, प्रमोद , राकेश कुमार,अमित मिश्रा, रमेश यादव,भूरा यादव, रामचन्द्र कश्यप ,रानू सक्सेना ,गौतम कुशवाहा, अतुल मौर्य, सुरजीत यादव,प्रवीण दुबे, संजीव मिश्रा, शशिकांत कटियार, मुद्दीस्सर इंतजार अहमद, कल्लू शर्मा, रंजीत दिवाकर, विनोद यादव, विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे रिपोर्टर श्रवण कुमार मौर्य मो.7897814527

Post a Comment

0 Comments