Header Ads Widget

उत्तर प्रदेश बहराइच के चिरैयाटांड पावर हाउस में हुआ बृछा रोपन*




Hindustan 24 News Live
रिपोर्ट मो इरफान

*उत्तर प्रदेश बहराइच के चिरैयाटांड पावर हाउस में हुआ बृछा रोपन*

पयागपुर बहराइच के 33/11 विद्युत उपकेंद्र चिरैयाटांड पावर हाउस में बृछा रोपन किया गया अवर अभियंता गजेंद्र मौर्य के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के दृष्टिगत रविवार को सुबह अपने सभी कर्मचारियों के साथ मिल कर पवार हाउस के प्रांगण में कई तरह के पौधे लगाए गए अवर अभियंता गजेंद्र मौर्य ने बताया कि आज जो भी पौधे लगाए गए है ये आगे चल कर आकर्षण का केंद्र बनेगा और तमाम तरह की बीमारियों से बचने का सहायता प्राप्त होता है
साथ ही साथ मेरा सभी नागरिकों से अपील है कि हरा पेड़ ना काटे और उसकी हिफाजत करें
जो हमारे आपके जीवन का एक हिस्सा है बृछा रोपन करने में अवर अभियंता गजेंद्र मौर्य
टी जी 2 चंचल दुबे
जितेंद्र यादव वा एस•एस•ओ• सुरेन्द्र कुमार मौर्य, विकास सिंह लाइन मैन, घनश्याम, महीप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments