Header Ads Widget

आगामी त्यौहार मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी खुटेहना चौकी के उच्च अधिकारी तेज प्रताप चौधरी व सत्रोहन यादव की मौजूदगी


जनपद बहराइच थाना पयागपुर से खबर निकल कर आ रही है

आगामी त्यौहार मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी खुटेहना चौकी के उच्च अधिकारी तेज प्रताप चौधरी व सत्रोहन यादव  की मौजूदगी में आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं सकुशल व्यवहार संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश गांव गांव में जाकर दिए गए
ग्राम  रमवापुर चौराहा मोहम्मदपुर कड़वा, फार्दा सुमेरपुर, हावड़ा सतपेडिया मैं मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण बनाएं रखने हेतु उच्च अधिकारी गणों के आदेश निर्देश से तहजिया दारो एवं ग्राम वासियों को बताया एवं समझाया गया। अगर कोई विवाद हो उसके पहले पुलिस को सूचना दे  विवादों को अपने आप न निपटने कि कोशिश करे वर्ना विवाद बढ़ सकता है पुलिस बल 24 घंटे तैनात रहेंगी अगर कोई समस्या हो तो तुरंत फोन करें

Post a Comment

0 Comments