*फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नवागत सहायक आयुक्त (औषधि) का स्वागत किया*
*जिला संवाददाता श्रवण कमार मौर्या*
*गोंडा*
देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर नवागत सहायक आयुक्त (औषधि) श्री मनोज कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है ! फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया
बता दें की इससे पहले जनपद में सहायक आयुक्त(औषधि) के पद पर जी.सी. श्रीवास्तव तैनात थे जिन पर अवैध रूप से मेडिकल संचालित करवाने का आरोप लग रहा था।
प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान ने बताया की इससे पूर्व सहायक आयुक्त (औषधि) रहे जी.सी. श्रीवास्तव ने मण्डल में अवैध रूप से मेडिकल चलाने के लिए जो ठेका ले रखा था उसके विरुद्ध हम लोगो ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायतें की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए शासन ने उनको हटाकर नए सहायक आयुक्त(औषधि) को यहां भेजा है !
राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर नाथ पाण्डेय ने कहा कि नवागत सहायक आयुक्त(औषधि) से हम उम्मीद करते है कि ये फार्मासिस्ट हित में काम करेंगे!
सम्मान से अभिभूत नवागत सहायक आयुक्त(औषधि) मनोज कुमार ने फार्मासिस्ट के कार्य के लिए हर सम्भव मदद देने एवं किसी भी प्रकार से उत्पीड़न न होने देने का भी आश्वासन दिया। मौके पर जिलाध्यक्ष गोण्डा सुमित मोदनवाल, वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष
ज़िला महासचिव संदीप यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष निरंजन सैनी, प्रभात कनौजिया, बृजेश यादव, सुजीत गुप्ता, रामलगन सोनकर, सहित कई फार्मासिस्ट मौजूद थे
0 Comments