Header Ads Widget

बाढ़ से निजात मिलते ही ग्रामीणों की बड़ी मुश्किलें*



बहराइच के तहसील महसी अंर्तगत पचदेवरी के मजरा चुरईपुरवा में जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। बाढ़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के सामने के एक और मुसीबत समस्या बनकर उत्पन्न  हो गईं है लोग अपना आशियां खुद  तोड़ने के लिए मजबूर हैं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले लेखपाल द्वारा  कटान से हुई हानि आंकलन कर लेखपाल ने रिर्पोट तहसील प्रशासन को सौप दी थीं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता ग्रामीणों को  प्रदान नहीं की गई ग्रामीणों ने बताया कि हमारा घर कटान में समहित हो चुका है मगर अभी तक कोई सहायता प्राप्त नही हुई है। अब फिर से कटान तेजी के साथ शुरू हो गया है जिसमें चार घर लगभग समाहित हो चुके हैं।

जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी

Post a Comment

0 Comments