गोण्डा----आल इंडिया पॉइंट्समैन एसोसिएशन द्वारा लखनऊ मण्डल अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में मण्डल उपाध्यक्ष प्रभाकर वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश मल्ल
जोनल पदाधिकारी पवन शुक्ला, दिवाकर चौधरी ,सौरभ श्रीवास्तव,के साथ बस्ती, ओरवारा, मुंडेरवा, खलीलाबाद, गोरखपुर स्टेशनों पर सेक्शन पदाधिकारी आशित मिश्रा, धर्मनाथ यादव, रामकृपाल, दिनेश शर्मा, शनि सिंह के साथ बृहद जनसम्पर्क अभियान चलाया गया तथा कैडर के साथियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और उनकी समस्यों को जाना गया ज्यादातर साथियों ने एल डी सी वेकेन्सी, टी टी/टी सी एग्जाम, आठ घंटे रोस्टर, उन्नीस सौ ग्रेड पे, ऑफ साइड प्रोसीड के लिए गुमटी, हार्ड रिस्क अलॉउंस आदि प्रमुख मुद्दों से अवगत कराया
मण्डल अध्यक्ष संजय यादव द्वारा इन सभी मुद्दों के लिए मण्डल तथा जोनल स्तर पर चल रही कार्यवाही के बारे में सभी को अवगत कराया तथा लोगों को आश्वस्त भी किया कि संगठन इन सभी मुद्दों को लेकर अधिकारीयों से मिलना और पत्राचार के माध्यम से बार बार प्रशासन को अवगत करा रहा है जब तक इन सभी मुद्दों का निस्तारण नहीं हो जाता संगठन प्रयास करता रहेगा
संगठन के पदाधिकारीयों के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान को गति देने हेतु मनोज कुमार, बद्री विशाल दूबे, सुनील कुमार वर्मा, नरेश, रवि, मो फैज़, ,एम के चौहान, अभिषेक सिह, अरविंद कुमार, अतुल वर्मा दीनानाथ, सौरभ,रंजन साहू, अनूप कुमार यादव, मो फारुख,राहुल सिंह आदि के सहयोग से कार्यक्रम को गति दी गयी
0 Comments