*बहराइच ब्लाक तेजवापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गजपतिपुर में जल निगम पानी टंकी के प्रांगण में लगाया गया नीम बेल और बरगद का आम अमरूद पकड़िया कटहल वृक्ष*
*बहराइच*
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिले के ग्राम पंचायत गजपति पुर जल निगम पानी टंकी के प्रागण बहराइच में पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल जी के आदेश पर जिला अध्यक्ष अनूप मिश्रा की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया जिसमें इस वर्ष वृक्षारोपण में लिंग बेल और बरगद का वृक्ष लगाकर धरती को हरा-भरा करने का एक संदेश दिया गया विदित हो कि गत वर्ष 2 अक्टूबर को जल निगम पानी टंकी प्रागंण में रुद्राक्ष का वृक्ष रोपित किया गया था जिसे इस वर्ष देखा गया कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम में संगठन के पत्रकार अनूप मिश्रा राम नारायण द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी , राजकुमार जिला, आईटी , युवा अध्यक्ष कन्हैया मिश्रा, गुरु प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष ,स्वाति सिंह ,विरेंद्र राव संगठन मंत्री, अहमद हुसैन संगठन मंत्री, स्कूल के छात्र संघ बच्चे ,इत्यादि पत्रकारों ने भाग लिया ।
0 Comments