Header Ads Widget

मां दुर्गा मंदिर कमेटी ने पंडाल लगाकर खूब चलाया भंडारा


गोण्डा_____ महानवमी के महापर्व पर जनपद के हर कोने में मां भगवती पंडाल में विराजमान रही और मां भगवती की जय घोष व जैकारे से गुंजायमान रहा जनपद ।

नवमी के महापर्व पर श्रद्धालुओं का रानी बाजार बड़े पंडाल व महारानी गंज मां दुर्गा मंदिर में दर्शनार्थियों का लगा रहा तांता जो मां भगवती के दर्शन करने के लिए कतार बद्ध थे जिन्हें सुगम व्यवस्था मुहैया कराने के लिए जनपद की कई कमेटियां निरंतर काम कर रही थी ।


इसी क्रम में मां दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनूप कुमार जायसवाल व मंदिर प्रवक्ता उमेश श्रीवास्तव ने अपने मंदिर के समक्ष किया था विशाल भंडारे का आयोजन  जिसमें आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद व पीने के पानी की सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने जनपद के कई वरिष्ठ जनों को भी किया सम्मानित ।

मां दुर्गा मंदिर अध्यक्ष  व प्रवक्ता उमेश ने मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे रेलवे बोर्ड के क्षेत्रीय मेंबर भारत सरकार के पंकज श्रीवास्तव वह समाज सेवी अतुल श्रीवास्तव को मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित जिस समय सभासद कृष्ण गोपाल , व्योम श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव,आकाश जायसवाल,बसंत,आदि, गुड्डू पाठक,अंशू पाठक,बूथ अध्यक्ष अनूप जायसवाल के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments