पिता पुत्र के प्रेम में भीग गए गुरु जी..................... पंडित फूल उद्योग हरदी महसी बहराइच के सौजन्य से चल रही नव दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवम् ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास पंडित महादेव प्रसाद शर्मा शास्त्री जी एवम् मुख्य यजमान श्रीमती सुशीला पंडित एवम् सुख लाल पंडित सहयोगी पंडित अशोक पाठक ब्यवस्थापक अशोक पंडित/ए.पी.आर्ट हरदी एवम् स्वागत करता प्रीतम पंडित का संबंध चाचा और भतीजे का लेकिन शिक्षक होने के कारण गुरु शिष्य का संबंध है यह हाल है श्री प्रदीप कुमार मिश्रा ई.प्रा.अ.पूर्व मा.विद्यालय माधव पुरवा करेहना महसी अशोक पंडित जो ए.पी.आर्ट हरदी के नाम से काफी चर्चित चेहरा है 8अक्तूबर 2022को प्रीतम पंडित के यहां आयोजित भंडारे में आने से भूल गए तो प्रश्चित किया फिर सुबह बहराइच से 10बजे भंडारे में भीगते हुए पहुंचे लेकिन भीगने का अफसोस नही था प्रेम के आगे गुरु जी सब कुछ भूल चुके थे प्रीतम पंडित ने श्रीराम चरित मानस/अंग वस्त्र भेंट करके प्रदीप कुमार मिश्रा जी का स्वागत किया मिश्रा जी ने बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी और प्रीतम पंडित की सम्मान प्रेम भावना/सोच के आगे गुरु जी भाव विहबल दिखे
राम नारायण त्रिवेदी
की खास रिपोर्ट
0 Comments