Header Ads Widget

सुजौली थाने के सामने सरकारी स्कूल में हुई चोरी , चोरो ने पुलिस को दी चुनौती*

*


सुजौली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक*

*सुजौली थाने के सामने सरकारी स्कूल में हुई चोरी , चोरो ने पुलिस को दी चुनौती*

बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में चोरो का गैंग सक्रिय होता दिखाई दे रहा है चोरो ने रविवार को सुजौली थाना के बिल्कुल ठीक सामने बने सरकारी स्कूल में चोरी करके चोरो ने सुजौली पुलिस को खुली चुनौती दे दी है इसकी सूचना सुजौली थाना पर दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई मामला जब एसपी बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी जी के संज्ञान में आया तो एसपी साहब ने तुरंत सुजौली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश   दिए एसपी बहराइच के आदेश पर तुरन्त एफआईआर दर्ज की गई व सुजौली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की लेकिन अभी तक कोई खुलासा नही हुआ चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है पुलिस मामले की जांच में लगी है।
पुलिस अधीक्षक बहराइच  अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी ईमानदारी व लगन से काम कर रहे है रात में जागकर थानों का निरीक्षण करते है और व्यवस्थाओं का जायजा लेते है ताकि जिले के लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।।
वही दूसरी तरफ अभी भी कुछ थाना ऐसे है जहाँ अपराध रुकने का नाम नही ले रहे ..
चोरी में सिलेंडर , नल ,आदि समान चोरी हुआ है

Post a Comment

0 Comments