खबर जनपद बहराइच से
स्वच्छ मिशन की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां
प्रधान की लापरवाही आई सामने
गांव में विकास ना होने से ग्रामीण आक्रोश
ताजा मामला जनपद बहराइच के विकासखंड चितौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़वा रामपुर का है
जहां पर 2 महीना पूर्व लगी इंटरलॉकिंग हो रही है धस्त
विकास की बात करें तो
जो पहले से लगा था खड़ंजा उसको भी खुदवा दिए प्रधान जी ने
साफ सफाई की बात करें तो नालियों में रेंग रहे हैं कीड़े
सफाई कर्मी नहीं आते हैं देखने
वाह रे प्रधान जी का कार
ऐसे लापरवाह प्रधान के चलते लगते हैं चार चांद
प्रधान प्रतिनिधि है दूसरे ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी
सरकार के बड़े-बड़े दावे की साफ-सफाई बढ़ाओ बीमारियां देश से भगाओ
यह तो सरकार के आदेशों पर पानी फेर रहे परधान और कर्मचारी
बहराइच से अनूप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
0 Comments