Header Ads Widget

आजादी के 75 साल पूरे होने के बावजूद भी हिंदुस्तान बेहाल समस्याओं से जूझ रहा गरीब दलित समाज के लोग..






आजादी के 75 साल पूरे होने के बावजूद भी हिंदुस्तान बेहाल समस्याओं से जूझ रहा गरीब दलित समाज के लोग..

बहराइच के फखरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली मजरा बहराईचनपुरवा के दलित समाज के ग्रामीण ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीप नारायण यादव के ऊपर जाति पाति व,पक्ष विपक्ष करने का लगाया आरोप दलित समाज के ग्रामीण ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित महत्वपूर्ण दर्जनों योजना से दलित समाज के ग्रामीण वंचित रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है जब हम अपनी समस्या को लेकर ग्राम प्रधान के पास जाते हैं तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीप नारायण यादव कहते हैं आप लोग दलित समाज के हो हम आपका काम नहीं करेंगे  चुनाव में आप हमें वोट नहीं दिए हो  चुनाव के रंजिश में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करते हैं पक्ष विपक्ष जाति पाति करते हैं जहां एक तरफ भारत में 

संविधान के तहत हर नागरिकों को एक तरफ सम्मान दिया जाता है सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ  का हर लाभार्थी को लाभ दिया जाता है वही सवाल यह उठा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा   है सबका साथ सबका विकास वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का नारा है जाति पात,पक्ष विपक्ष और भेदभाव सवाल यह उठ रहा है आखिरकार दलित समाज के लोगों का कब तक होता रहेगा शोषण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रवैया से साफ पता चलता है जब सैंया है कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर सटीक बैठ रही है सवाल यह उठ रहा है खबर चलने के बाद जिम्मेदार आला अधिकारी मामले को लेंगे संज्ञान यह हमेशा की तरह पीड़ित जनता की समस्या चंद सिक्कों की खनक से दबकर रह जाएगी
लाइव हिंदुस्तान 24 चैनल से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments