Header Ads Widget

सीएचसी पीएचसी पर मिली गड़बड़ी तो नापेंगे कर्मचारी---एसीएमओ डॉक्टर ए पी सिंह




सीएचसी पीएचसी पर मिली गड़बड़ी तो नापेंगे कर्मचारी---एसीएमओ डॉक्टर ए पी सिंह


गोण्डा--- ज्ञात हो कि महिला चिकित्सालय में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आशा बहुओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने जनपद के  कर्मचारियों में भय व्याप्त कर दिया साथ ही साथ यह फरमान भी सुना दिया कि यदि कहीं कोई मिला अनुपस्थित तो उसके विरुद्ध होगी निश्चित ही आवश्यक कार्यवाही 

इसी क्रम में करनैलगंज के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसीएमओ ने देखा की 4 संविदा कर्मी ब 3 नियमित कर्मचारी निश्चित समय के बावजूद भी अपने ड्यूटी से रहे अनुपस्थित जिनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए डॉक्टर ए पी सिंह ने कहा कि हमारा यह औचक निरीक्षक आगे भी चलता रहेगा जो मिला अनुपस्थित उसके विरुद्ध करेंगे आवश्यक कार्यवाही।

Post a Comment

0 Comments