जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे एक पक्ष गंभीर रूप से हुआ घायल
गोण्डा__ मामला कोतवाली नगर बडगांव चौकी क्षेत्र के मोहल्ला महारानी गंज का है जहां के निवासी मोहसिन पुत्र महबूब अली खां ने गंभीर हालत में बताया कि विगत दिनों जमीनी विवाद को बढ़ावा देकर मोहल्ला महारानी गंज घोसियाना के निवासी विपक्षी कल्लू उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र खुन खुन ,गुड्डू उर्फ अनीश पुत्र कल्लू, मोहम्मद सईद व चांद बाबू पुत्र सुबराती के साथ ही कदीर का लड़का अपने हाथ लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर अधिवक्ता पिता महबूब अली के ऑफिस में घुस आया और जमीनी विवाद को बढ़ावा देकर हमें व हमारे परिवार को गाली गुप्ता देने लगा जिसका विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने अपने पास मौजूद लाठी डंडा धारदार हथियार व कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया जिसका बीच-बचाव करने वाले मोहसिन की बुआ के लड़के फिरोज के भी सिर में गंभीर चोटें आई उक्त दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है साथ ही मोहसिन ने यह भी बताया कि विपक्षी दबंग, सरकसी व राजनीतिक पहुंच के साथ ही जिला चिकित्सालय में भी अपनी पैठ बना रखे हैं जो ठीक से इलाज मुहैया नहीं होने दे रहे हैं पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली अब देखना यह है कि विपक्षियों के विरुद्ध पुलिस क्या कदम उठाती है या बार-बार उक्त जमीनी विवाद को बढ़ावा देकर दोनों पक्ष आपस में लड़ाई झगड़े करते रहेंगे।
0 Comments