*(भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार)।*
बहराइच तहसील मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत चंदनपुर के ग्रामीणों ने आवास आवंटन में गड़बड़ी को लेकर जिला अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जनपद बहराइच के विकासखंड बलहा अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनपुर के मजरा भिनगापुरवा निवासी रंगीलाल, राजेश, दरबारी, रामकिशन, कमलेश, चेतराम द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी शाहनवाज अहमद तथा वर्तमान प्रधान चंदनपुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर न्याय मांगा है। उपरोक्त शिकायतकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में छेड़छाड़ व गड़बड़ी करने तथा प्रति आवास पर बीस हजार रूपये मांगने का हवाला दिया गया है। शिकायत कर्ताओं द्वारा अपने प्रार्थनापत्र में यह बताया गया है कि हम लोग आवास के पूर्ण पात्र हैं तथा झोपड़पट्टी बनाकर रहते हैं,, हमारे पास पक्के मकान नहीं है। आवास की लिस्ट में हम लोगों का नाम था जिसकी सूचना पंचायत अधिकारी के द्वारा हमें दी गई थी इसके साथ ही 20000 रूपये भी मांगे गए थे। शिकायतकर्ताओं ने जब अपनी गरीबी का हवाला देते हुए 20000 ना देने की बात कही तो उनका नाम पंचायत अधिकारी तथा वर्तमान ग्राम प्रधान की मिलीभगत से काट दिया गया जबकि मृतक बेचाना पत्नी हरिप्रसाद का आवास बेचाना सीताराम सहित कई अपात्र लोगों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई गई है। उपरोक्त शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी महोदय से आवासीय सुविधा आवंटन मे भ्रष्टाचार में संलिप्त उपरोक्त पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के विरुद्ध टीम गठित कर जांच तथा न्यायिक कार्यवाही की मांग किया है। अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या गरीब व पात्र शिकायतकर्ताओं को उनका हक उन्हें मिल पाता है अथवा ऐसे ही चलता रहेगा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल।
0 Comments