जनपद बहराइच मिहिपुरवा तहसील अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भग्गा पुरवा के सामने अनियंत्रित ट्रक हाईवे से उतर गया| बचाव की बात यह रही कि किसी प्रकार की जान माल का क्षति नही हुआ |स्थानीय लोगो ने बताया घटना लगभग सुबह चार बजे की है इसी क्रम में गाड़ी कंडक्टर बे बताया कि वाहन लाल कुंआ से चलकर भिनगा जा रहा जिसमे छोटी गिट्टी लोड था और अचानक स्टेरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ |जिसमें किसी प्रकार की कोई छति नही हुई |स्थानीय की माने तो हाइवे किनारे मृदा संरक्षण हेतु लगे पत्थरों की वजह से ट्रक किसी के घर मे नही घुसा वरना घरो में सो रहे लोगो के साथ बड़ी घटना हो सकती थी |
0 Comments