Header Ads Widget

सड़क की समस्या को लेकर गांव के लोग परेशान सड़क बना तालाब।

ब्रेकिंग न्यूज़ 

सड़क की समस्या को लेकर गांव के लोग परेशान सड़क बना तालाब। 




ब्लॉक शिवपुर/बहराइच

उत्तर प्रदेश का जनपद बहराइच ब्लाक शिवपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैयद नगर में सड़क को लेकर जनता में आक्रोश जनता का कहना है कि हमारे गांव की सड़क कई वर्षों से सड़क में तालाब बना हुआ है यह रोड विद्यालय को जाने वाली कई मार्ग को जोड़ती है बड़ी समस्या यह है कि उसे मार्ग से नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय को जाने में जान माल की खतरा बनी रहती है लेकिन इस सड़क मार्ग को बनवाने के लिए आला अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान गांव के प्रधान का कहना है कि मुझे वहां के लोग वोट नहीं दिए हैं तो मैं उस सड़क को नहीं बनवाऊंगा मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा जिसको जहां जाना है जाए। 
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी नहीं बन पा रही सड़क जिम्मेदार मामले को जानकर हैं मौन 
ब्लॉक शिवपुर बना भ्रष्टाचार्यों का अड्डा मनरेगा के तहत फर्जी मस्टरोल चलाए जा रहे कागजी तौर पर मस्टरोल आईडी सात मजदूरों की संख्या 300जमीनी स्तर से बयां कर रही है मजदूरों की संख्या शून्य यह मामला सैयद नगर में जमकर हो रही भ्रष्टाचार।

Post a Comment

0 Comments