Header Ads Widget

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, BSA व स्टेनो पर गंभीर आरोप

रिपोट राजकुमार मौर्य बहराइच 

गोण्डाः शिकायत के अनुसार, इन अधिकारियों पर मृतक आश्रितों की नियुक्तियों में धन उगाही, वेतन सत्यापन के नाम पर रिश्वत और शिक्षकों का शोषण करने का आरोप है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सत्यापन की प्रक्रिया को जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है और शिक्षकों से 15-20 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। जिनसे पैसे नहीं लिए गए, उनके वेतन रोके जाने के भी आरोप लगे हैं। गुरुवार दोपहर 2:00 बजे देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

शिकायतकर्ता राम सरन सिंह के अनुसार, मृतक आश्रितों की नियुक्ति के लिए शिक्षकों से 4-5 लाख रुपये तक की मांग की जा रही है, जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से 2 लाख रुपये लिए जाने की बात सामने आई है। इसके अलावा, सत्यापन प्रक्रिया में भी धांधली के आरोप हैं, जिसमें सत्यापन रोककर रिश्वत मांगी जाती है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि रिश्वत न देने वाले करीब 60 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इनमें से कई शिक्षक बीते 8 महीनों से वेतन न मिलने के कारण परेशान हैं और बिना वेतन के पढ़ाने को मजबूर

Post a Comment

0 Comments