Header Ads Widget

ब्लॉक नवाबगंज में श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज ब्लॉक अधिकारी मौन।


रिपोर्ट राजकुमार बहराइच

मनरेगा कार्य में बड़े भ्रष्टाचार का मास्टर रोल हो रहा है तैयार, जिम्मेदार बने अनजान,,

मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद,, 

जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा जारी है,, 

बहराइच विकास खंड ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम नवागांव में मनरेगा के तहत काम चल रहे हैं ,, 

मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करा कर सरकारी धन का गमन किया जा रहा है,,श्रमिक की संख्या 174 मौके पर शून्य श्रमिक पाए गए।

प्रथम साइड 31460020868 /FP/958486255823575377

सकतू के खेत से सरस्वती तक नाला खुदाई का कार्य।
दूसरी आईडी 3146002068/F P/958486255823575381

रमेश के खेत से पेशकार के खेत तक नाला सफाई कार्य। 

तीसरी आईडी 3146002068/F P/9584862558235753404

राधेश्याम के खेत से पप्पू के खेत तक नाला खुदाई कार्य



मनरेगा के नाम पर सरकारी धन की खुलेआम लूट मची हुई है,,

अधिकारियों की उदासीनता और मिलीभगत से भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है,,

भ्रष्टाचार में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मास्टर रोल को जीरो कर दिया जाता है फिर पुनः मिली भगत से शुरू कर दिया जाता है,,

बहराइच: ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम नवागांवमें चल रहा मनरेगा में भ्रष्टाचार आए दिन मनरेगा को लेकर उठ रहे सवाल नहीं रुक रहा मनरेगा में हेरा फेरी का सिलसिला।

Post a Comment

0 Comments