Header Ads Widget

पहले चोरी से बनती थी रील, वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों का मिला सपोर्ट



बहराइच। विकास खंड चित्तौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौंझा के रेवली गांव की रहने वाली रजनी कुमारी इंस्टाग्राम पर पहले चोरी से रील बनाया करती थी। परिवार वालों के मना करने के बाद भी रजनी कुमारी रील बनाना बंद नहीं किया आज के समय में रजनी कुमारी कोई पहचान की मोहताज नहीं है क्षेत्रीय व आसपास के लगभग लोग रजनी कुमारी का वीडियो देखते रहते हैं और सराहना भी करते हैं और अब एक समय ऐसा आया है कि परिवार वाले भी सपोर्ट करते हैं रजनी कुमारी के परिवार वालों का कहना है कि एक दिन सोशल मीडिया पर हमारी लड़की फेमस होकर अपना और क्षेत्र का नाम करेगी रजनी कुमारी से बातचीत करने पर बताया गया कि अब हमारे 1 लाख 65 हजार फॉलोअर हो गए हैं। अब अपने परिवार के सपोर्ट के साथ इंस्टाग्राम परिवार का भी सपोर्ट मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments