P,W,D, विभाग से बनाईं गई रोड गढ़्ढो में तब्दील आने जाने वाले लोगों का बुरा हाल
स्कूली बच्चों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है गढ़्ढो में गिरने से कांपी किताब भी हो जाती है खराब
सैकड़ों राहगीरो का रोज़ आना जाना रहता है महिलाएं व बच्चों का भी इस रोड पर चलना फिरना रहता है जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है
मगर सम्बंधित अधिकारियों की नजर नहीं पड रही है महवतन पुरवा से बसौना माफी होते हुए रोड गुरहवा गांव को जाती है जो बड़ा हादसे को दावत दे रही है यह रोड़
ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड को कई बार अधिकारी देखने आये मगर देख कर चले जाते हैं
मगर अभी तक कोई कार्यवाही इस रोड पर नहीं हुई है थोडा पानी भरने से पूरी रोड तालाब में तब्दील हो जाती है
0 Comments