रिपोर्ट नवल किशोर मिश्रा
विशेश्वरगंज/बहराइच जनपद के विकास खंड विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनगा का पंचायत भवन इन दिनों अव्यवस्था और लापरवाही की जीती-जागती तस्वीर बन चुका है। लाखों रुपये की लागत से बने इस भवन का हाल देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
भवन के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार फैला हुआ है। यहां बने शौचालय महीनों से साफ नहीं किए गए, जिसके चलते वह उपयोगहीन हो चुके हैं। हालत यह है कि गांव के लोग पंचायत भवन परिसर को ही शौच के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं। यही नहीं, भवन में लगी जल निगम की पानी की टंकी वर्षों से खराब पड़ी है, जिससे पेयजल की सुविधा पूरी तरह ठप है।
गंभीर बात यह है कि भवन के निर्माण के बाद से अब तक एक भी पंचायत की बैठक यहां आयोजित नहीं की गई। न तो कुर्सी-मेज की व्यवस्था है और न ही किसी प्रकार का रख-रखाव। ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्यों पर चर्चा और योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बनाए गए इस भवन को पूरी तरह उपेक्षित छोड़ दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि “सरकार ने लाखों खर्च कर पंचायत भवन बनाया, लेकिन आज यह शो पीस बनकर रह गया है। अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने बैठे हैं। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।”
इस पूरे मामले पर जब विकास खंड अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इसकी जानकारी अभी प्राप्त हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग है कि अविलंब पंचायत भवन की सफाई, मरम्मत और सुविधाओं की बहाली कराई जाए, ताकि यह वास्तव में जनता के हितों और विकास कार्यों का केंद्र बन सके।
👉 सवाल यह है कि क्या प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करेगा या पंचायत भवन यूं ही खंडहर में तब्दील होता रहेगा?
0 Comments