59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP) के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम ग्राम कर्मोहना (कार्यक्रम स्थल) में आयोजित किया गया, जिसमें भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र के ग्राम विश्रामगाँव और कर्मोहना के ग्राम प्रधानों को 03–03, कुल 06 सिलाई मशीनें वितरित की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कैलाश चंद रमोला, कमांडेंट, 59 वाहिनी एसएसबी द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला कौशल विकास मिशन, बहराइच के अधिकारीगण तथा स्थानीय ग्राम प्रधानगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कमांडेंट महोदय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सीमा क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई–कढ़ाई का कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे उनके परिवारों की घरेलू आय में वृद्धि हो सके और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले।
उन्होंने कहा कि एसएसबी का नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP) सीमा क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने तथा बल और जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने एसएसबी के इस सामाजिक एवं जनहितकारी प्रयास की सराहना की और बल के प्रति आभार व्यक्त किया।
— 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा (बहराइच)
दिनांक: 14/11/2025
0 Comments